Southeast Zone - Vastu Dosh & Nivaran

आग्नेय दिशा के स्वामी गणेश, आयुध शक्ति एवं प्रतिनिधि ग्रह शुक्र है l यह कालपुरुष की बाईं भुजा, घुटने और बाएं नेत्र को प्रभावित करता है l इसका असर जन्मकुंडली के एकादश तथा द्वादश भावों पर रहता है l

SOUTH EAST 123.75° TO 146.25°

RED, GREEN, BROWN, YELLOW

BHARANI
PURVA PHALGUNI
PURVA ASHADHA

Triangle

HEERA
हीरा रत्न

Lakshmi Devi

Indra Dev

SILVER
चांदी

TAURAS
वृषभ

LIBRA
तुला

Remedies With Gemstone

विद्रंमं अग्निकोणे तु (MUNGA)
रत्नों को स्वास्तिक यंत्र के नीचे स्वच्छ कर अभिमंत्रित कर फिर से पृथ्वी के अंदर रखा जाता है

Element : FIRE

Vastu Dosh

1) यदि रसोईघर से कुआं सटा हुआ हो तो गृहस्वामिनी चंचल स्वभाव की होगी l अत्यधिक कार्य के बोझ से वह हमेशा थकी-मांदी रहेगी l उसे सास से कष्ट प्राप्त होगा l
2) यदि मकान के सभी कमरे रेल के डिब्बों की तरह एक ही सीध में हों तथा रसोईघर के पास नलकूप या कुआँ हो तो घर की सभी स्त्रियां बीमार रहेगी l
3) अगर रसोईघर की दीवार टूटी-फूटी हो तो मकान मालिक की पत्नी बीमार रहेगी l
4) यदि आग्नेय ब्लॉक की पूर्वी दिशा में सड़क सीधे उत्तर की ओर न बढ़कर घर के पास ही समाप्त हो जाये तो वह पराधीन हो जायेगा l
5) घर के पूर्व आग्नेय भाग में द्वार न बनवाएं, अन्यथा चोरी तथा अग्नि के भय के साथ झगड़े भी होंगे l
6) आग्नेय में कुआँ हो तो दुर्घटना में स्त्री की मृत्यु होती है l
7) यदि आग्नेय केवल कोण रूप में उन्नत हो तो अदालती विवाद, बीमारी व अग्निभय के साथ कलह होगा l
8) यदि दक्षिण-आग्नेय नीचा हो; नैऋत्य, वायव्य तथा ईशान ऊंचा हो तो घर के निवासी दरिद्र और अस्वस्थ होंगे l

वास्तुदोष का निवारण

⇢ घर के द्वार पर आगे-पीछे वास्तुदोष नाशक हरे रंग के गणपति को स्थान दें
⇢ घर की मुख्य पूजा में गणपति को स्थान दें
⇢ प्रवेश द्वार पर वास्तुमंगलकारी यंत्र लगाएं